चलते चलते : अजब-गजब
अजब-गजब
दिल्ली सरकार।
दिल्ली का सूखा,
दिल्ली की बाढ़,
कहीं न दोषी खेजरिवाल।
दिल्ली का प्रदूषण,
पराली का धुआँ,
अब न दोषी है पंजाब।
शराब घोटाला,
ऑक्सीजन घोटाला,
कोरोना में दवा घोटाला,
बिजली घोटाला,
जलबोर्ड घोटाला,
घोटालों का भी घोटाला,
पढ़ा-लिखा है खेजरिवाल।
एक-एक सब जेल गए हैं,
बेल पे अब बाहर आये हैं,
गाल बजाए ही जाते हैं।
शातिर चोरों का है जाल।
जेल से है सरकार चलाये,
कानून की ये धज्जियाँ उड़ाए,
खाँसी, बीपी, शुगर बढ़ाये,
राग नए ये नित्य सुनाये,
अजब-गजब है खेजरिवाल।