नशेड़ी इचना मछली
साजिश कितनी गहरी है?
अब चक्रव्यूह में प्रहरी है।
तस्कर-गुण्डे भरे हुए हैं,
अभिनेता तो सड़े हुए हैं।
आतंकी और हथियारों से,
वामपंथ के तार जुड़े है।
नेताओं की तिगड़ी देखो,
तस्कर के तलवेचट्टू हैं।
करे करोड़ों की ये वसूली,
महा-पुलिस,गुण्डों की टोली।
कहीं जिलेटिन,कहीं बॉम्ब है।
पिस्टल कहीं,कहीं सोना है।
कहीं रायफल,कहीं अफीम,
लड़की कहीं, कहीं कोकीन।
आतंकी,हथियार,नशे से
नेताओं के तार जुड़ेहै।
नवाबमलिक,गुंडा परिवार,
इनके क्या-क्या हैं व्यापार?
राउत,उद्धव और अघाड़ी,
कोंग्रेस चढ़े, तस्करी-गाड़ी।
साथ नशे के पप्पू प्यारे,
पकड़े जाते,बाप दुलारे।
कहाँ-कहाँ फैले हैं जाल ?
कुड़-कुड़ करते हैं खूंखार।
शायद मगरमच्छ ये असली,
पकड़े गए हैं इचना-मछली।।डॉ सुमंगला झा।