The Counterviews; 1-31 Mar 2023; Issue 5:03
Joshimath under Strain: A Scientist’s View Point (Part-2)
Increasingly Unstable Himalayas
जोशीमठ भू-धसान के मानवीय पहलू
One Year of NATO-Russia ‘War Game’ and a Clueless Zelenskyy
सम्पादकीय : लोक कथाओं के गुप्त तथ्य
हिन्दू-राष्ट्र, संविधान और बाबा बागेश्वर
असहिष्णु अल्लाह की तुलना सनातनी ॐकार से क्यों ?
पतति पतितः पतन्ति : कांग्रेस
नेताओं का बखेड़ा
Muted UNHRC Response Encouraging Islamic Genocide
चलते चलाते : जोशीमठ
Joshimath under Strain: A Scientist’s View Point (Part-2)
Joshimath located on the steep slopes of Auli Mountain is highly unplanned with overcrowding of dwellings. Those constructions weigh many times more than the sloped-surface can bear. In addition, natural sub-soil waters and lack of drainage system have made sub-soil slide with the slightest excitation/trigger caused by the tremors in this Gr-V seismic zone. There is strong apprehension of it grabbing another headlines soon with even moderate tremors striking the region.
February 19th, 2023Increasingly Unstable Himalayas
The Himalayas sitting over the tectonic fault lines is naturally vulnerable to instabilities and disruptions of several kinds. Human indulgence of creating infrastructures and habitats in the mountains without adequate consideration to the safety norms is the principle cause of the increasing devastation through mud/landslides triggered by the seismic activities.
February 17th, 2023जोशीमठ भू-धसान के मानवीय पहलू
जहाँ सरकार वर्त्तमान आपदा का यथोचित निवारण की कोशिश कर रहा है वहीं उसे पीड़ितों के मानवीय पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा।इसमें उनकी भौतिक मानसिक तथा बौद्धिक सहायता तथा उनके कारोबार व आजीविका की आवश्यकता भी है जिससे उनके परिवार बच्चों को कम से कम नुकसान उठाना पड़े।
February 1st, 2023One Year of NATO-Russia ‘War Game’ and a Clueless Zelenskyy
Today, when the war has been ravaging for one year, Ukraine is the prime victim of the Russia-NATO game plan. There are fears of the war escalating further. President Zelenskyy has become a pone on the NATO-Russian chessboard, sacrificing Ukrainian interests.
February 22nd, 2023सम्पादकीय : लोक कथाओं के गुप्त तथ्य
पौराणिक लघु कथाएँ बहुत हैं परन्तु आजकल के संदर्भ में उनमें छिपे अनेकों तथ्य आज भी समझने योग्य, जीवन्त, प्रायोगिक और विचारणीय हैं।
February 27th, 2023हिन्दू-राष्ट्र, संविधान और बाबा बागेश्वर
देश के समस्त हिन्दू देश में जनमत बनाएँ और मोदी सरकार को वाध्य करें कि वे अगले चुनाव में भारत को एक 'हिन्दू राष्ट्र ' बनाने का संकल्प लें। अब देश के बहुसंख्यकों की और अवहेलना नहीं की जा सकती है। यहाँ ऐसे लोगों को भी नागरिकता में प्राथमिकता दी जाए जिसके लिए कोई भी धर्म राष्ट्र नहीं है (जैसे पारसी)। हाँ ! यहाँ के अल्पसंख्यकों को वो सारे अधिकार अवश्य देने चाहिए जो उनके धर्म राष्ट्र देशों (जैसे इस्लामिक या ईसाई देशों) में हिन्दुओं को दी जाती है।
February 15th, 2023असहिष्णु अल्लाह की तुलना सनातनी ॐकार से क्यों ?
यह कैसा अल्लाह है जो इस्लाम को न मानने वालों को जान से मारने की धमकी देकर अपना वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश करता है ? ऐसा करने या सोचने वाला परमेश्वर नहीं हो सकता। भारत जैसे किसी भी वहुधर्मी देश में कुरान की ऐसी आयातें संशोधित की जाए या उसपर प्रतिवंध लगे।
February 12th, 2023पतति पतितः पतन्ति : कांग्रेस
भ्रष्टाचारियों, विदेशियों के हाथों बिके हुए नेताओं, देशद्रोहियों को मोदीजी से वैर होना स्वाभाविक है परन्तु प्रत्येक सनातनियों एवं देशभक्तों को मोदीजी का साथ देना देशहित में तथा स्वाभिमान सहित जिंदा रहने के लिए नितान्त आवश्यक है।क्यों कि कोंग्रेस, आप पार्टी, टी.एम.सी.तथा अन्य वामपंथी नेताओं के लिए इतना ही शब्द काफी है कि वे पतति पतितः पतन्ति के पथगामी हैं।
February 27th, 2023नेताओं का बखेड़ा
बखेड़ा खड़ा करने वाले नेताओं को थोड़ी पढ़ाई लिखाई एवं शिक्षा की आवश्यता है।परन्तु क्या किया जाए? हम जनता ही ऐसे गँवारों को वोट दे कर सत्ता में लाते है, जिससे देश एवं स्वयँ का अहित होता है।
February 27th, 2023Muted UNHRC Response Encouraging Islamic Genocide
There are several types of Human Rights Violations going on the world over, ranging from minor offences to gross genocidal violence. If one major cause of these violence is to be singled out, it is Quran preaching Islamic intolerance & atrocities, barbarism and genocide.
February 26th, 2023चलते चलाते : जोशीमठ
जोशी मठ के उत्तुंग शिखर,
मनोहारी सुंदरता से परिपूर्ण।February 27th, 2023